¡Sorpréndeme!

सीएम योगी की बहन को भरोसा, पीएम मोदी अपने हाथ से कार्यकाल सौंपेंगे तो वे संभालेंगे

2022-05-04 3 Dailymotion

देहरादून, 4 अप्रैल। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं। इस दौरान योगी दो दिन अपने पैतृ​क गांव पंचूर में ही हैं। योगी अपने पैतृक गांव में अपनी मां और परिजनों के साथ समय बीता रहे हैं। योगी की बहन शशि सिंह ने योगी के गांव आने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि अगर पीएम मोदी अपने हाथ से कार्यकाल सौंपेंगे तो वे संभालेंगे।