¡Sorpréndeme!

धार्मिक भजनों पर साथ थिरके हिंदू-मुस्लिम, देखिए भाईचारे की खूबसूरत तस्वीर

2022-05-04 27 Dailymotion

Guna| डीजे की धुन, परशुराम जयंती का जूलुस और धार्मिक भजनों की धुन पर थिरकते मुस्लिम समुदाय के लोग...सांप्रदायिक सौहार्द की यह तस्वीरें गुना से सामने आई...जहां एक तरफ मुस्लिम समुदाय ने परशुराम जयंती के जूलूस पर फूल बरसाकर स्वागत किया तो वहीं हिंदू समुदाय ने भी उन्हें माला पहनाकर ईद की मुबारबाद दी...इन खूबसूरत तस्वीरों में दोनों समुदायों ने एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार मनाया...