बीकानेर, 3 मई। राजस्थान में आसमां से आग बरस रही है। जमीं भट्टी की मानिंद सुलग रही है। सूरज के तीखे तेवरों से आमजन ही नहीं पशु-पक्षी भी हलकान हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों के सामने मौसम भी चुनौती पेश कर रहा है। राजस्थान बोर्डर पर चारों तरफ रेत का समंदर और उसमें 47 डिग्री तापमान में पहरा देते जवान।