¡Sorpréndeme!

Coal Crisis: गर्मी, डिमांड, सप्लाई और बिजली कटौती का चक्कर, जानिए क्यों कस्टमर बन रहा घनचक्कर

2022-05-03 109 Dailymotion

Heat Wave, Coal Crisis and Power Cut: गर्मी के प्रकोप और बिजली की भारी (Electricity Crisis) मांग के बीच देशभर के कोयला आधारित पावर प्लांट में कोयले की भीषण कमी हो गई है। जिसका सीधा असर बिजली उत्पादन और आपके घरों में सप्लाई (Electricity Shortage) पर पड़ा है। देश के 165 बड़े तापीय बिजली संयंत्रों में कुछ ही हफ्तों का कोयला स्टॉक (Coal Stock) बचा है और अगर वक्त रहते आपूर्ति दुरुस्त नहीं की गई तो फिर जो भी बुरा दौर आएगा उसे कम से कम अच्छे दिन तो नहीं कहा जा सकता। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में एक नजर कोयले के संकट, लू की मार और बिजली के सप्लाई के गणित पर...