¡Sorpréndeme!

Saisha Shinde ने फैशन डिजाइनर संग राज गुजारने को लेकर किया बड़ा खुलासा, लेकिन फिर...

2022-05-03 80 Dailymotion

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो 'लॉक अप्प' (Lock Upp) लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस शो की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है. शो जैसे-जैसे फिनाले के नज़दीक बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है. शो में आए दिन कोई-न-कोई खुलासे होते रहते हैं. जो कई बार लोगों को हैरान कर देते हैं. इस बीच हाल ही में कंटेस्टेंट सायशा शिंदे (Saisha Shinde) से जुड़ा एक खुलासा लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है. जिसमें सायशा ने बताया है कि वो एक फैशन डिजाइनर को देखकर इस कदर अट्रैक्ट हो गई थी कि उन्होंने उसके साथ रात गुजारी थी. लेकिन फिर उन्हें उस डिजाइनर के बारे में चौंकाने वाला सच पता चला. उन्होंने इस पूरे मामले का खुलासा सरेआम किया. जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ जा रहे हैं. आज हम आपको ये पूरा मामला इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. 
 
#LockUpp #KanganaRanaut #PayalRohatgi #SaishaShindeSwapnilShinde