भोपाल, 1 मई। राजधानी भोपाल में भ्रष्टाचार की सड़क का नमूना देखने को मिला। दरअसल चुनाभट्टी चौराहे पर बनाई गई नई सड़क में करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। अचानक से सड़क धंस गई है। वहीं रहवासियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।और इसे खराब काम करने का नतीजा बताया है, गनीमत यह रही कि घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। उससे पहले ही संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और मोर्चा संभाल लिया।