¡Sorpréndeme!

Alia-Ranbir Troll: अपनी ही शादी पर ट्रोल हुईं आलिया, ट्रोलर्स ने दिया ये नाम

2022-04-28 1,065 Dailymotion

Alia Ranbir Marriage: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी शाही तरीके से हो गई... 14 अप्रैल को दोनो शादी के बंधन में बंध गए... दोनों ने शादी अपने निजी घर वास्तू में ही परिवार से दोस्तों के सामने की... दोनों के शादी की तस्वीरों का फैंस को बेसब्री से इंतजार था... सोशल मीडिया पर फैंस निगाहें बिछा कर बैठे थे की दोनों की एक झलक देखने को मिल जाए... और जैसे ही शादी की फोटो सामने आई लोगों ने किसी न किसी बात पर दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया.. आइये इस वीडियो में जानिए अपने ही शादी में कैसे ट्रोल हुए आलिया - रणबीर...