Tax on Petrol-Diesel: मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गैर बीजेपी शासित राज्यों के सीएम से पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT on Fuel) घटाने का अनुरोध किया तो राजनीति का दौर शुरु हो गया। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो आम जनता पेट्रोल डीजल की कीमत पर 45 से 50 फीसदी का कर अदा करना पड़ता है। ये कर केन्द्र और राज्य सरकारों की आमदनी का बड़ा जरिया भी हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सरकार हर साल हजारों करोड़ के राजस्व हानि को झेलने के लिए तैयार हैं।