¡Sorpréndeme!

पन्ना में पलटा डीजल टैंकर, डीजल लूटने घरों के बर्तन लेकर दौड़े लोग

2022-04-28 8 Dailymotion

Panna। पन्ना जिले के टाइगर रिजर्व सीमा के अंदर नेशनल हाईवे 39 पर डीजल टैंकर पलट जाने के बाद लूट मच गई। लोग घरों के बर्तन भी लेकर डीजल लेने यहां पहुंच गए। घटना 26 अप्रैल की बताई जा रही है। जब एनएच 39 मड़ला घाटी में ब्रेक फैल होने की वजह अनियंत्रित हुआ डीजल से भरा टैंकर पलट गया था। जिसके बाद लोग इसमें से रिसे डीजल को समेटने में लग गए।