¡Sorpréndeme!

दिग्गी ने किया नाक में दम, बीजेपी नेता ने सोनिया गांधी से की शिकायत।Bhopal/Neemuch

2022-04-27 35 Dailymotion

Bhopal/Neemuch। दिग्विजय सिंह ने क्या अपने बयानों से वाकई में बीजेपी नेताओं की नाक में दम कर दिया है। इसका सबूत है ये चिट्ठी, बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है कि दिग्विजय की उलजुलूल हरकतों पर लगाम लगाई जाए। चिट्ठी ऐसे लिखी है जैसे दिग्विजय सिंह किसी स्कूल के बच्चे हैं और क्लास टीचर से शिकायत की जा रही है कि दिग्विजय कभी ट्विटर पर गलत तस्वीरें पोस्ट कर देते हैं। कभी बयान दे देते हैं। इसलिए इनकी हरकतों को रोका जाए और इनपर कार्रवाई की जाए।बहरहाल चिट्ठी लिखने के एक दिन पहले नीमच में दिग्विजय सिंह ने एक और बयान दे दिया। बीजेपी को टारगेट करते हुए दिग्विजय ने कहा कि उन्हें पता चला है कि बीजेपी ने मुस्लिम बच्चों के हाथों में पैसे देकर पत्थर फिकवाएं थे। पूछा कि क्या उनका पास सबूत है तो बोले की वो इसकी जांच करवा रहे हैं।