¡Sorpréndeme!

मासिक शिवरात्रि का इस मुहूर्त में रखें व्रत और करें पूजा, मनोवांछित फल होगा प्राप्त

2022-04-25 760 Dailymotion

हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्री (masik shivratri 2022 vrat) का व्रत रखा जाता है. माना जाता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ (bholeynath) की पूजा का विधान होता है. भगवान शिव को मासिक शिवरात्रि का व्रत बेहद प्रिय होता है. इस दिन रात्रि प्रहर की पूजा का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. तो, चलिए आपको वैशाख माह की शिवरात्रि की तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि के बारे में बताते हैं. 
 
#VaishakhMonth2022 #MasikShivratri2022  #MasikShivratri2022Date #MasikShivratri2022Muhurat