¡Sorpréndeme!

युवती से नाम बदलकर की शादी, मौलवी पर भी रेप का आरोप

2022-04-24 16 Dailymotion

ग्वालियर में लव जेहाद का मामला सामने आया है। युवती ने सास-ससुर, पति, देवर और मौलवी समेत छह लोगों पर एफआईआर कराई है। आरोप है डबरा निवासी इमरान खान ने राजू बनकर पहले प्रेमजाल में फंसाया फिर शीतला माता मंदिर में की शादी। बाद में मौलवी ओसामा ने धर्मांतरण कर कराई शादी, दबाव डालकर मौलवी ओसामा ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।