¡Sorpréndeme!

युवक ने गेहूं की कट्टी चोरी की, भीड़ ने दी खौफनाक सजा, वीडियो वायरल

2022-04-24 65 Dailymotion

guna। गुना जिले के जिले के मकसूदनगढ़ में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग उसे पीट रहे हैं। बताया जा रहा है युवक पर एक कट्टी गेहूं की चोरी का आरोप है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक के पहले कपड़े उतारे, फिर लोग उसे लगातार पीटते रहे। वीडियो में साफ साफ आवाज आ रही है कि एक कट्टी गेहूं चोरी कर रहा था। वीडियो शनिवार शाम मकसुदनगढ़ कृषि उपज मंडी का बताया जा रहा है।