¡Sorpréndeme!

बैरिकेड तोड़ नवनीत राणा के घर के बाहर पहुंचे शिवसैनिक, J&K में आतंकी-सुरक्षाबलों में मुठभेड़ तेज

2022-04-23 88 Dailymotion

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर पर राजनीति बढ़ती जा रही है... अमरावती से सांसद और विधायक नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने आज मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया है... इसके बाद राणा की बिल्डिंग के नीचे भारी संख्या में शिवसैनिक डटे हैं... इस दौरान पुलिस और शिवसैनिक के बीच धक्का मुक्की भी हुई.. इसी के साथ देश-विदेश से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें देखने के लिए बने रहें जनसत्ता.COM पर