¡Sorpréndeme!

Jersey Movie Review: रीमेक किंग बने शाहिद कपूर, क्रिकेट के मैदान में भी जमकर बरसे शाहिद

2022-04-22 116 Dailymotion

Jersey Movie Review: जर्सी में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर एक पूर्व क्रिकेटर की भूमिका में हैं, जो अपने बेटे की विशेष इच्छा के लिए क्रिकेट में वापसी करते हैं... फिल्म में मृणाल ठाकुर के साथ पंकज कपूर भी दमदार किरदारों में हैं.... यह गौतम तिन्नानुरी द्वारा लिखित, निर्देशित और गीता आर्ट्स, दिल राजू प्रोडक्शन, सीथारा एंटरटेनमेंट्स और ब्रैट फिल्म्स द्वारा निर्मित है... फिल्म के लिए आधिकारिक घोषणा अक्टूबर 2019 में की गई थी लेकिन COVID-19 के कारण देरी हुई.... जर्सी मूल रूप से 28 अगस्त 2020 को एक सिनेमा रिलीज के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन महामारी के कारण इसे कई बार स्थगित कर दिया गया था.... फिल्म 22 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी...