¡Sorpréndeme!

NN Bollywood: Rakhi Sawant की इस हरकत से लोगों की भावनाओं को पहुंची ठेस, एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज

2022-04-22 289 Dailymotion

बॉलीवुड में राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने ड्रामे के लिए जानी जाती हैं. वो आए दिन कुछ-न-कुछ ऐसा कर देती हैं. जिसके चलते चर्चा में आ ही जाती हैं. एक्ट्रेस अपनी हरकतों के जरिए लोगों को एंटरटेन करने की कोशिश करती हैं. जिन पर कभी तो उन्हें फैंस की तरफ से ढेर सारी तारीफें मिलती हैं. जबकि कभी उन्हें लोगों की तरफ से खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस बार तो हद ही हो गई. जब एक्ट्रेस के खिलाफ उनकी एक वीडियो के चलते एफआईआर दर्ज (FIR against Rakhi Sawant) हो गई. जी हां, कंट्रोवर्सी क्वीन राखी मुश्किल में पड़ गई हैं. इस पूरे मामले के बारे में आज हम आपको इस वीडियो में बताने वाले हैं.
 
#RakhiTribalLookcomment #RakhiSawantPoliceComplaint #RakhiSawantAdvasisLook #RakhiSawant