Bhopal. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक पोस्ट को ट्वीट कर बीजेपी पर अपने वक्तव्यों को एडिट कर बदनाम करने का आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा,
भाजपा हमारे वक्तव्यों को एडिट कर बदनाम करती है। ये इसका ज्वलंत उदाहरण है, क्या यह जुर्म नहीं है? दरअसल गुना में एक वाट्सअप ग्रुप पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिग्विजय सिंह आपत्तिजनक शब्द कह रहे हैं। गुना जिला कांग्रेस ने इसे फेक वीडियो बता कर एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।