¡Sorpréndeme!

SootrDhar: कांग्रेस के आरक्षण के दांव को मात देने के लिए क्या है बीजेपी का प्लान ? | Anand Pandey

2022-04-20 11 Dailymotion

आज सूत्रधार में देखिए कि किस तरह बीजेपी, कांग्रेस के 27 फीसदी आरक्षण के दांव को नाकाम करने के लिए एक बड़ा दांव चलने की तैयारी कर रही है। साथ ही देखिए कि आखिर क्यों ये आरोप लग रहे हैं कि 2020-21 के फसल बीमा क्लेम के आंकड़ों में भारी गड़बड़ी हुई है। देखिए कि उमा भारती ने मप्र में यूपी का कौन-सा नया फैसला लागू करने की मांग उठा दी है।