¡Sorpréndeme!

खरगोन हिंसा पर पुलिस का एक्शन, दो पर रासुका,153 गिरफ्तारियां

2022-04-20 4 Dailymotion

Khargone। खरगोन में हुए साम्प्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने दो दंगाईयों पर रासुका लगाई गई है। आरोपी मोहसिन उर्फ नाटी पिता तस्लीम निवासी जकरिया मस्जिद, खरगोन और आरोपी नवाज पिता आशिक निवासी तालाब चौक खरगोन पर कार्रवाई की गई है। मामले में अब तक कुल 63 प्रकरणों में 153 लोगो की गिरफ्तारियां हो चुकीं हैं।