April 19 has become a memorable day for India.. Because on this day the foundation stone of WHO ie World Health Organization's Global Center for Traditional Medicine has been laid in Jamnagar, Gujarat in India. Its foundation stone was laid by Prime Minister Modi himself. This is very special for India, because this center based on traditional medicine will be the first of its kind in the world. It is being touted as a game changer for India.
भारत के लिये 19 अप्रैल का दिन यादगार बन गया है.. क्योंकि इसी दिन भारत में गुजरात के जामनगर में WHO यानि विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधार शिला रख दी गई है। इसकी आधारशिला खुद प्रधानमंत्री मोदी ने रखी। भारत के लिये ये बेहद खास है, क्योंकि पारंपरिक चिकित्सा पर आधारित ये सेंटर दुनिया में अपनी तरह का पहला सेंटर होगा। इसे भारत के लिये एक गेंम चेंजर बताया जा रहा है।
#WHOgctm #PMModi #oneindiahindi
WHO, PM Modi, who global center for traditional medicine, who gctm, global centre for traditional medicine, traditional medicine, ministry of ayush, डब्ल्यूएचओ, पीएम मोदी, डब्ल्यूएचओ पारंपरिक चिकित्सा के लिए वैश्विक केंद्र, डब्ल्यूएचओ जीसीटीएम पारंपरिक चिकित्सा के लिए वैश्विक केंद्र, पारंपरिक चिकित्सा, जामनगर, गुजरात, आयुर्वेद, पारंपरिक चिकित्सा का उपयोग, आयुष मंत्रालय, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़