नहीं चल रही थी पापा की हलीम की दुकान, बच्चे ने वीडियो बनाकर रातों रात बदल दी कहानी
2022-04-19 1 Dailymotion
Telangana Boy Viral Video: तेलंगाना में मोहम्मद इलियास नाम के शख्स की एक हलीम की दुकान है, लेकिन उनकी दुकान पर उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं हो रही थी. जिसके बाद उनके बेटे अदनान ने एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया, और उनकी जिंदगी रातों रात बदल गई.