गैंगस्टर यशपाल तोमर पर उत्तराखंड STF का बड़ा एक्शन, 153 करोड़ की संपत्ति कुर्क
2022-04-19 1 Dailymotion
लोगों की संपत्ति हड़पने वाले गैंगस्टर यशपाल तोमर (Yashpal Tomar) पर एसटीएफ ने बड़ा शिकंजा कसा है. कोर्ट के आदेश पर बागपत और दिल्ली में उससे संबंधित 153 करोड़ रुपये की चल एवं अचल संपत्ति कुर्क की गई है.