¡Sorpréndeme!

गोरखपुर में 22 अप्रैल को बदल सकता है मौसम का मिजाज

2022-04-19 6 Dailymotion

अगले दो दिनों में तपिश भरी गर्मी से निजात मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 अप्रैल को गोरखपुर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। महराजगंज में आठ से 10 मिलीमीटर बारिश की संभावना है।

उधर, मंगलवार सुबह हल्के बादलों ने मौसम खुशनुमा कर दिया, लेकिन दिन चढ़ने के साथ सूरज के तेवर तल्ख होते गए। अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री पहुंच गया। अधिकतम पारा लगातार चौथे दिन 40 डिग्री से ऊपर रहा।

मौसम वैज्ञानिक कैलाश पांडेय ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसकी वजह से 22 अप्रैल को गोरखपुर में हल्की बारिश हो सकती है। इसका ज्यादा प्रभाव महराजगंज में रहेगा।