बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी शादी के बाद भी लगातार सुर्खियों में हैं. जिसकी वजह है उनकी तस्वीरें और वीडियो. जो इस समय उनके हर चाहनेवालों के सोशल मीडिया पर मौजूद है. हर कोई कपल को उनकी शादी के लिए ढेर सारी बधाई दे रहा है. इस बीच हाल ही में उनकी एक तस्वीर आलिया की दोस्त द्वारा भी शेयर की गई है. जिसे देखकर पता चल रहा है कि रणबीर अपनी शादी में भी अपने लकी नंबर 8 (Ranbir Kapoor lucky number) को नहीं भूले. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनकी तस्वीरें कह रही हैं. जो इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लोगों को उनकी ये तस्वीर काफी ज्यादा पसंद आ रही है.
#RanbirAliaMehendi #RanbirAliaMehendiphotos #AnushkaRanjan #Ranbirkapoor