¡Sorpréndeme!

आखिर कहां जा रहीं ग्वालियर से महिलाएं, पांच सालों में 767 महिलाएं-बच्चियां गायब

2022-04-17 2 Dailymotion

मनोज चौबे, Gwalior. यहां बीते 5 साल में 767 महिलाओं और बच्चियों के गायब होने का मामला सामने आया है। एडवोकेट आशीष प्रताप सिंह ने एक RTI के जरिए ये जानकारी हासिल की है। पता चला कि 5 साल में 732 महिलाएं और 35 बच्चियां लापता हो गईं। 3 साल पहले मानव तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए ग्वालियर के देह व्यापार के लिए कुख्यात इलाके बदनापुरा और रेशमपुरा में दबिश देकर मासूम बच्ची को बरामद किया था, लेकिन उसके बाद इस तरह की कार्रवाइयों पर लगाम लग गई।