महावीर जयंती महोत्सव के तहत सुबह मल्लाशाह मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी सेठजी का चौक, बटुक भैरव पाड़ा, नाहर का चोहट्टा, तिलक चौक, सदर बाजार, चौमुखा बाजार, नागदी बाजार,चौगान गेट जैन मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।