भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच हुई 2+2 वार्ता में मानवाधिकार मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई.... लेकिन जब भी होगा हम अपना विचार रखने में पीछे नहीं हटेगें.... भारत पर जब लोग अपनी विचार रख सकते हैं.. भारत भी अमेरिका में मानवाधिकारों के हालत पर नजर रखता है....मंत्री ने आगे बताया कि भारत के बारे में इस तरह की बातें एक खास तरह की लॉबी और वोट बैंक इन मुद्दों आगे ले आती है।