¡Sorpréndeme!

पूछा गया कभी BJP में आने का अफसोस हुआ ? तो कुछ ऐसा था पूर्व मंत्री Arun Shourie का जवाब

2022-04-13 1 Dailymotion

Arun Shourie on BJP: अटल सरकार में विनिवेश मंत्री अरुण शौरी (Arun Shourie) ने बीजेपी के दो प्रधानमंत्रियों पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bhari Vajpayee) की कार्यशैली का करीब से देखा है। इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) के आइडिया एक्सचेंज (Idea Exchange) कार्यक्रम में बोलते हुए शौरी ने आप (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) के विचारों के बारे में बताया था तो वहीं अटल सरकार के दौरान भाजपा की कार्यशैली पर टिप्पणी की। इस दौरान सबसे हैरान कर देने वाला जवाब तब आया, जब अरुण शौरी ने खुद को 'अंधभक्त' (Andh Bhakt) कह दिया। अपने दौर के दिग्गज पत्रकार शौरी ने आखिर क्यों कही ये बात जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...


url