¡Sorpréndeme!

अब तक 16 घर और 29 दुकानों पर चला बुलडोजर, शिवराज की कार्रवाई पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

2022-04-13 3,524 Dailymotion

उत्तर प्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश तक....हर तरफ बुलडोजर गरज रहा है....अपराधियों, बाहुबलियों से निपटने के लिए योगी ने जिस बुलडोजर को नारा बनाकर दोबारा सरकार बनाई...उसी बुलडोजर के दम पर मामा यानी शिवराज सिंह चौहान भी छाए हुए हैं...खरगोन हिंसा का असल सच क्या है वो भी दिखाएंगे लेकिन उससे पहले दिखाते हैं....मामा के बुल्डोजर की कार्रवाई सवालों में क्यों है.