जैसलमेर में नाले के ऊपर रखी पट्टी धंसने से पांच युवक नीचे दब गए. एक बाइक भी पांचों के ऊपर गिर गई. गनीमत रही कि नाला सूखा था. पांचों को केवल हल्की चोट लगी. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें युवक बात करते-करते अचानक जमीन में जाते नजर आ रहे है.
#JaisalmerNews #JaisalmerLatestNews #ViralVideo #Collapse