¡Sorpréndeme!

डूबा हुआ व्यापार दौड़ पड़ता है इस रत्न के प्रभाव से, नौकरी और करियर में आ जाता है जबरदस्त उछाल

2022-04-13 8 Dailymotion

नौकरी या व्‍यापार में जल्‍दी कामयाबी पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. वहीं कुछ लोग रत्नों के प्रभाव में भी विश्वास रखते हैं. ऐसे में इस रत्न को धारण करने से तरक्‍की के साथ-साथ व्‍यक्ति कि बुद्धि में बढ़ोतरी होती है. न सिर्फ इंसान का दिमाग तेज तर्रार चलता है बल्कि उसकी याद्दाश्त भी कमाल की हो जाती है.
#MysteriousStoneForBusiness #MysteriousStoneForJob #Panna