¡Sorpréndeme!

आग से दुकान व गेहूं की फसल जली

2022-04-08 2 Dailymotion

गुडली. उदयपुर. गुड़ली औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को आग लगने से गेहूं की फसल व दुकान जल गई। ग्रामीणों की सूचना पर नगर निगम से तीन दमकल एवं हिंदुस्तान जिंक देबार से एक दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन शाम छह बजे आग वापस तेज हो गई, जिसे बुझाने के लिए प्रयास जारी रहे।