¡Sorpréndeme!

सर्च अभियान में कोटा ग्रामीण, चित्तौड़ व कोटा डीएसटी टीम के जवान शामिल

2022-04-06 869 Dailymotion

कोटा. रावतभाटा में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश में पुलिस दल आरोपियों के ठहरने के संभावित ठिकानों सहित दरा के पास घाटोली वन क्षेत्र में जुटे रहे। वहीं हत्याकांड के आगामी अनुसंधान के लिए डीजी के अनुमोदन पर एसआईटी का गठन किया है।