The phase that many countries of the world are going through these days, is not being considered as a good sign for the time to come. Since the Corona period, many small countries of the world seem to be struggling to handle their economy. There are many countries which seem to be gasping, then the economy of a country like Sri Lanka has crashed. The news of Sri Lanka's crash-economy was just making headlines around the world, that meanwhile another bad news has come. This bad news has come from Lebanon, which has declared itself bankrupt.
दुनिया के कई देश इन दिनों जिस दौर से गुज़र रहे हैं, उसे आने वाले वक्त के लिये अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा। कोरोना काल के बाद से ही दुनिया के कई छोटे-छोटे देश अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिये संघर्ष करते दिख रहे हैं। कई देश ऐसे हैं, जो हांफते दिख रहे हैं, तो श्रीलंका जैसे देश की अर्थव्यवस्था क्रैश हो चुकी है। श्रीलंका की क्रैश-इकॉनॉमी की खबरें अभी दुनियाभर की सुर्खियां बन ही रही थी, कि इस बीच एक और बुरी खबर आई है। ये बुरी खबर आई है लेबनान से, जिसने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है।
#LebanonCrisis #LebanonBankrupt #oneindiahindi
Lebanon, economic crisis in lebanon, lebanon bankruptcy, economic crisis, bankruptcy, Lebanon news, Lebanon deputy PM Saadeh al-Shami Saadeh al-Shami, international monetary fund, lebanon imf, लेबनान, लेबनान में आर्थिक संकट, लेबनान हुआ दिवालिया, आर्थिक संकट, लेबनान की खबर, लेबनान के डिप्टी पीएम सादेह अल-शमी सादेह अल-शमी, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, लेबनान आईएमएफ, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़