¡Sorpréndeme!

Mosques Loudspeaker Controversy: हिजाब के बाद गरमाया अजान का मुद्दा, हनुमान चालीसा बजाने की चेतावनी

2022-04-06 0 Dailymotion

महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक में भी मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर का मुद्दा गरमा गया है. ये मुद्दा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना है. बंजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों ने कर्नाटक सरकार से मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को बैन करने की मांग की है. अब इस मामले पर कर्नाटक के सीएम बसवराव बसवराज बोम्मई का भी बयान आया है. कर्नाटक के सीएम का कहना है कि ये किसी को मजबूर करने वाली बात नहीं है। उन्होंने कहा कि ये तो हाईकोर्ट का आदेश है और सिर्फ अजान के लिए नहीं है।


#MosqueLoudspeakerControvery #Karnataka #CM Bommai