Video : अवैध खनन से चारागाह की भूमि हुई छलनी, बुलडोजर जब्त
2022-04-05 58 Dailymotion
उपखंण्ड के गुढ़ादेवजी ग्राम पंचायत की चरागाह भूमि पर अवैध खनन रूक नहीं पा रहा। सोमवार को पटवारी ने भूमि पर चल रहे अवैध खनन को रुकवाया। तहसीलदार ने नैनवां थाना पुलिस को मौके पर भिजवाकर खनन कर रहे बुलडोजर को जब्त करवाया।