¡Sorpréndeme!

SootrDhar: मप्र में BJP के मिशन-2023 की राह में क्यों खड़ी हो सकती है बड़ी बाधा?

2022-04-04 257 Dailymotion

सूत्रधार में आज देखिए क्यों सिंधिया फैक्टर की वजह से बीजेपी में बगावत का बम फूट सकता है और 2023 के चुनाव में बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इसके बाद देखिए कि कैसे शराबबंदी के मसले पर उमा और शिवराज के बीच की केमेस्ट्री गड़बड़ा गई है, और क्यों शिवराज ने उमा से बातचीत बंद कर दी है? साथ ही देखिए कैसे पटना के खान सर की तर्ज पर एमपी में भी कोचिंग संस्थानों ने शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा और आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ियों पर छात्रों को एकजुट करना शुरू कर दिया है। इसके साथ होंगी अन्य खबरें।