¡Sorpréndeme!

प्रभाकर सैल की मौत से कितना बदलेगा मुंबई क्रूज ड्रग केस, कितनी अहम कड़ी थे प्रभाकर?

2022-04-03 290 Dailymotion

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्‍स केस के सबसे अहम गवाह और पंच प्रभाकर सेल की अचानक से हुई मौत ने सैंकड़ों सवालों को खड़ा कर दिया है....यूं तो उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है...लेकिन आर्यन केस से जुड़ा होना...और एक दिन पहले ही एनसीबी को कोर्ट का फटकार लगाना....ये सब संयोग हो सकता है लेकिन ये केस में बड़ा मोड़ साबित हो सकता है.