¡Sorpréndeme!

यूनेस्को की टीम जयपुर में: विश्व विरासत का सम्मान जाने का डर

2022-04-02 35 Dailymotion

जयपुर के ​परकोटा क्षेत्र में यूनेस्को की दो सदस्यीय टीम भ्रमण कर रही है। हर बदलाव को करीब से देख रही है। 2019 में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल हुए परकोटा क्षेत्र ने अब तक कुछ भी नहीं किया है। यही वजह है कि सम्मान जाने का डर सता रहा है।