¡Sorpréndeme!

गरीबी से लड़कर 41 साल की उम्र में IPL में डेब्यू करने वाले Pravin Tambe की कहानी

2022-04-02 1 Dailymotion

एक क्रिकेटर जिसने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला..जिस उम्र में खिलाड़ी संन्यास लेकर आराम कर रहे होते हैं उसी उम्र में यानी 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया और पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गए. ये कहानी है प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) की. जिन्होंने गरीबी और मुफलिसी के साथ अपने सपने को जीने की जिद के बीच ऐसा संतुलन बनाया की उनकी कहानी अमर हो गई.