¡Sorpréndeme!

पचमढ़ी के चिंतन से होगी सरकार निहाल, क्या जीत की रणनीति के लिए ये बनेगी ढाल

2022-04-01 113 Dailymotion

2018 में फ्लॉप हो चुकी योजनाएं नए कलेवर में 2023 में कोई करिश्मा कर पाएंगी, ये तो वक्त ही बताएगा। जिस तरह से पचमढ़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ चिंतन मंथन किया। इससे सरकार कॉन्फीडेंस में दिख रही है। पुरानी योजनाओं पर नया कलेवर जनता को किताना लुभा पाएंगा, इसका जवाब जनता खुद ही देगी।