¡Sorpréndeme!

सूझबूझ से टाला रेल हादसा, महिला ने लाल साड़ी उतार ट्रैक पर बांधी, रुकवाई ट्रेन

2022-04-01 1 Dailymotion

एटा में एक बुजुर्ग महिला की सूझबूझ पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। अवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला गुलरिया के पास रेल पटरी टूटी हुई थी। गांव की ओमवती ने टूटी हुई पटरी देखी तो खतरा भांप लिया। ट्रेन सामने से आ रही थी। ओमवती लाल साड़ी पहन हुई थीं। उन्होंने तुरंत साड़ी उतारकर ट्रैक के बीचोंबीच बांध दी और रेल चालक को खतरे का इशारा दिया। इस पर चालक ने ट्रेन को रोक दिया।