¡Sorpréndeme!

The Kashmir File_सीएम केजरीवाल पर बीजेपी का हमला , तेजस्वी सूर्या बोले- माफी मांगे केजरीवाल

2022-03-31 1,418 Dailymotion

फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है...यह दोनों एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं.... पिछले दिनों बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के आवास पर जाकर जमकर हंगामा किया.... यहां तक की सीएम आवास के गेट पर भगवा रंग पोत दिया.... दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि....सीएम के घर के बाहर का सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया गया है.....यह बीजेपी का डर दिखाता है...