¡Sorpréndeme!

Hindu New Year के राजा होंगे शनिदेव, मिथुन और तुला समेत किन राशियों के लिए शुभ रहेगा ये साल

2022-03-31 20,483 Dailymotion

Hindu New Year: 2 अप्रैल 2022 से शुरु हो नये नव संवत्सर 2079 के स्वामी शनिदेव हैं। आपको बता दें कि वैदिक पंचांग के अनुसार इस संवत्सर का नाम नल होगा। जिसके स्वामी शुक्र होंगे। दरअसल हर हिंदू नववर्ष का अपना राजा, मंत्री और मंत्रिमंडल होता है। वहीं इस नव संवत्सर के राजा शनि और मंत्री गुरु होंगे। इस बार हिंदू नववर्ष संवत 2079 की शुरुआत ऐसे दुर्लभ संयोग में हो रही है, जो कि डेढ़ हजार साल में बना है।