¡Sorpréndeme!

चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की ये पूजा और पढ़े ये व्रत कथा, बरसेगी विशेष कृपा

2022-04-02 4 Dailymotion

इस साल चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri 2022) 2 अप्रैल से शुरू है. जिसमें तीसरा दिन मां चंद्रघंटा (maa chandraghanta) को समर्पित होता है. इस दिन मां चंद्रघण्टा के पूजन का विधान है. इस देवी के दस हाथ हैं, जिनमें वो खड्ग और अन्य अस्त्र-शस्त्र धारण करती हैं. सिंह पर सवार इस देवी दैत्यों के नाश और भक्तों को अभयदान प्रदान करती हैं. इनके घंटे सी भयानक ध्वनि से अत्याचारी दानव-दैत्य और राक्षस कांपते रहते हैं. मां चंद्रघण्टा के पूजन से अलौकिक शक्तियों की प्राप्ति होती है. तो, चलिए जानते हैं मां चंद्रघंटा की पूजन विधि (maa chandraghanta puja vidhi) और व्रत कथा क्या है.  
#ChaitraNavratri2022 #MaaChandraghantaPuja #MaaChandraghantaKatha #NewsNation