¡Sorpréndeme!

MP: साधु बना शैतान, रेप का आरोपी महंत सीताराम दास गिरफ्तार, जानिए कौन है

2022-03-31 13 Dailymotion


मध्य प्रदेश के रीवा में युवती के साथ रेप के आरोपी महंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महंत सीताराम को सिंगरौली में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी महंत बाल और दाढ़ी बनवाकर भेस बदल कर भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।

#MahantSitaramDas #Rewa