¡Sorpréndeme!

UP Board Paper Leak:24 जिलों में परीक्षा रद्द, सीएम योगी बोले- आरोपियों पर लगेगा NSA

2022-03-30 1,002 Dailymotion

UP Board Paper Leak: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में पेपर लीक (English Paper Leak) होने की वजह से 12वीं के इंग्लिश का पेपर रद्द कर दिया गया है....ऐसे में अब इंग्लिश विषय की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी.... हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि रद्द किये गए पेपर कब कराये जाएगें....लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से इंग्लिश विषय की परीक्षा दोबारा सभी विषयों के एग्जाम खत्म होने के बाद आयोजित की जाएगी.....