बॉलीवुड में नाम बदलने की प्रथा काफी पुरानी है कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपने नाम के आगे एक्सट्रा अक्षर जोड़े हैं तो कईयों ने तो अपने नाम को ही बदला है. इस कड़ी में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स का नाम शामिल है. आज के समय में हम एक्टर्स के असली नाम भी नहीं जानते हैं. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तक का नाम भी शामिल हैं. आइए जानते हैं आपके चहेते सितारों के असली नाम.
#ActorsRealName #AmitabhBachchan #NNBollywood