himachal प्रदेश की lahul घाटी की विख्यात sisu lake मार्च के अंत में भी ठोस snow की मोटी चादर से बाहर नहीं निकल पाई है। एक और जहां मैदानी भागों में heat सताने लगी है, वहीं सिस्सू अभी भी बर्फ की सफेद चादर में लिपटा है। सिस्सू झील tourists के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बड़ी संख्या में सैलानी snow से लदी वादियों के दीदार के लिए यहां पहुंच रहे हैं।