¡Sorpréndeme!

अतहर संग तलाक से लेकर प्रदीप संग नई शुरुआत तक, क्यों चर्चा में है IAS TINA DABI की प्रेम कहानी

2022-03-29 1,342 Dailymotion

IAS Tina Dabi Marriage: आईएएस अतहर आमिर खान से 2020 में तलाक लेने के बाद चर्चित आईएएस ऑफिसर टीना डॉबी ने नई जि़ंदगी के शुरुआत का ऐलान कर दिया है। टीना के नये जीवनसाथी होंगे प्रदीप गवंडे। टीना ने खुद सोशल मीडिया पर प्रदीप के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए रिश्ते की पुष्टि की है। खबरों के मुताबिक दोनों 22 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंध सकते हैं।